Ghibli: "यह जीवन का अपमान है", स्टूडियो घिबली के फाउंडर ने AI जनरेटेड तस्वीरों पर क्यों उठाए थे सवाल?

Studio Ghibli Founder: आज हर इंटरनेट यूजर घिबली स्टाइल में इमेज बनाने ही होड़ है। लोग अपनी घिबली इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आज इस आर्ट को इंटरनेट पर लोकप्रिय करने में चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी और मेटा एआई जैसे एआई टूल्स की अहम भूमिका है। लेकिन बता दें कि घिबली आर्ट के फाउंडर ने एक बार एआई जनरेटेड तस्वीरों को लेकर बेहद कड़ी आलोचना की थी और इसे जीवन का अपमान बताया था। आइए जानते हैं स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) के फाउंडर ने ऐसा क्यों कहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghibli: "यह जीवन का अपमान है", स्टूडियो घिबली के फाउंडर ने AI जनरेटेड तस्वीरों पर क्यों उठाए थे सवाल? #TechDiary #National #Ghibli #GhibliStyleImage #Chatgpt #SubahSamachar