वकील आत्महत्या प्रकरण: बरेली में पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार पर रिपोर्ट, शादी के 11 साल बाद पति को दिया धोखा
बरेली में वकील कमल कुमारकी आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी कोमल और उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने कोमल, उसके प्रेमी शामली निवासी अमर कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शादी के 11 साल बाद इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद कोमल अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी अमर के साथ चली गई थी। इससे आहत होकर वकील कमल कुमार ने जहर खाकर जान दे दी थी। कमल के पिता चनेहटी गांव निवासी राजेंद्र कुमार की ओर से कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार को दी तहरीर में बताया गया कि उनकी पुत्रवधू कोमल छह महीने से शामली निवासी अमर कुमार के संपर्क में थी। इंस्टाग्राम पर संपर्क के बाद से दोनों की मुलाकात हुई और तीन महीने पहले बहू अपने दोनों बेटों को छोड़कर प्रेमी अमर के साथ चली गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:13 IST
वकील आत्महत्या प्रकरण: बरेली में पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार पर रिपोर्ट, शादी के 11 साल बाद पति को दिया धोखा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #LawyerSuicideCase #Woman #LoveAffair #Crime #Police #Fir #SubahSamachar
