Delhi Murder Case: रघुबीर नगर हत्याकांड के मृतक की पत्नी ने सुनाई आपबीती, बहन ने भी बताई एक-एक बात; किए खुलासे

राजधानी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाक में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसमें एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी ने घटना को लेकर आपबीती सुनाई है।बहन से बदसलूकी का विरोध करने पर दो नाबालिगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी ने सुनाई आपबीती मृतक की पत्नी ज्योति ने बताया कि हम सभी लोग घर में थे, पति नहाने गए थे। तभी पति ने ज्योति ज्योति आवाज लगाई तो हम भागकर गए। कुछ लड़के थे। चाकू मारकर घर से बाहर गली की तरफ भागे। इस दौरान और भी एक दो गली के लोग थे। उनके भी चाकू लगा है। मेरे पति, ननद और एक अन्य गली के शख्स हैं वो चाकू से घायल हो गए। दो साल पहले विवाद हुआ था। ननंद के साथ बदतमीजी की थी। आरोपियों का घर आना जाना था। बीच में एक दो बार उनकी बातों से शक हुआ। तब मेरा ऑपरेशनहुआ था। इन लोगों ने मेरे पति का सिर फाड़ डाला था। तब हमने केस किया था। पुलिस ने वापस केस लेने को कहा पुलिस ने दर्ज किया मामला, मुख्य आरोपी फरार पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छानबीन करते हुए वारदात में शामिल एक नाबालिग को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।पश्चिम जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पीयूष जैन ने बताया कि रविवार देर रात करीब 3.15 बजे ख्याला थाना पुलिस को गोबिंद सिंह अस्पताल से तीन लोगों को चाकू मारने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि रघुवीर नगर निवासी 29 साल के कंवलजीत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उसकी बहन बलजीत कौर और पड़ोसी कमल कुमार का इलाज चल रहा था। कंवलजीत सिंह की बहन ने सुनवाई आपबीती बलजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई कंवलजीत डिलीवरी बॉय था। रात में वह घर की तीसरी मंजिल पर था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिग तीसरी मंजिल पर पहुंच गए और उसके भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे। कंवलजीत जान बचाने के लिए भागा। नीचे आरोपियों ने उसे घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर दूसरी मंजिल से वह नीचे आई। इतने में शोर सुनकर पड़ोसी कमल कुमार भी पहुंचा। दोनों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। चार महीने पहले नाबालिगों ने की थी बदसलूकी जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि चार महीने पहले रघुवीर नगर निवासी एक नाबालिग ने बलजीत से बदसलूकी की थी। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज भी की। इस बात का पता चलने पर कंवलजीत ने नाबालिग को पीट दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने घटना में शामिल एक नाबालिग आरोपी को सोमवार तड़के इलाके से पकड़ लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि कंवलजीत के पिटाई करने से साथी गुस्सा था, इसलिए बदला लेने की साजिश रची थी। पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। ये भी पढ़ें:Delhi Murder Case: रघुबीर नगर हत्याकांड के मृतक की पत्नी ने सुनाई आपबीती, बहन ने भी बताई एक-एक बात; किए खुलासे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Delhi ncr



Delhi Murder Case: रघुबीर नगर हत्याकांड के मृतक की पत्नी ने सुनाई आपबीती, बहन ने भी बताई एक-एक बात; किए खुलासे #CityStates #DelhiNcr #SubahSamachar