एक रात में खत्म हो गया सूबेदार का संसार: घर में मृत मिले पत्नी-बेटी-बेटा, भाभी का कमरा देख देवर के उड़े होश

यूपी के उन्नाव स्थित बांगरमऊ के मोहल्ला कटरा निवासी सेना में सूबेदार आलोक सिंह की पत्नी रचना सिंह (35), बेटी वैष्णवी (4) व बेटा वैभव (7) घर के कमरे में मृत मिले। मां-बेटी के शव बेड पर पड़े थे। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। बेटा फर्श पर पड़ा था। पास ही कोयला अंगीठी रखी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाई होगी और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 23:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक रात में खत्म हो गया सूबेदार का संसार: घर में मृत मिले पत्नी-बेटी-बेटा, भाभी का कमरा देख देवर के उड़े होश #CityStates #Unnao #UpPolice #CrimeInUp #SubahSamachar