Muzaffarnagar: तलाक को लेकर पति की जमकर धुनाई, महिलाओं ने दनादन बरसाए थप्पड़, 1.30 लाख में हुआ समझौता
मुजफ्फरनगर में काफी समय से चले आ रहे विवाद के चलते पति-पत्नी में तलाक हो गया। तलाक की कार्रवाई पूरी होते ही विवाहिता ने परिवार की महिलाओं व एक युवक की मदद से अपने पति की जमकर पिटाई की। किसी तरह मामला शांत हो पाया। पुलिस ने जानकारी से इनकार किया है, जबकि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुजफ्फरनगर निवासी साबिया का निकाह मेरठ निवासी राशिद के साथ एक नवंबर 2021 को हुआ था। कुछ दिन बाद ही दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया था। समझाने के बाद मनमुटाव दूर नहीं हुआ तो परिजन सबिया को घर ले आए थे। बताया गया कि आपसी तनाव दूर न होता देख दोनों ही पक्ष तलाक पर राजी हो गए थे। तय हुआ कि राशिद अपनी पत्नी को भरपाई के तौर पर एक लाख तीस हजार रुपये देगा और तलाक भी एक में नहीं बल्कि तीन बार में होगा। तलाक के लिए पहली तारीख 25 अक्तूबर, दूसरी तारीख 25 नवंबर के बार तीसरी तारीख मंगलवार को थी। बताया गया कि तलाक के बाद राशिद पक्ष ने साबिया को तयशुदा रकम सौंपी तभी अचानक राशिद पर साबिया पक्ष की महिलाओं ने हमला बोल दिया। जिसमें राशिद को चोट आई। मारपीट करने में विवाहिता व उसके परिवार की दो महिलाएं व एक युवक शामिल रहा। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। यह भी पढ़ें:Meerut:सड़क हादसों ने ली छह की जान, आगरा एक्सप्रेस-वे पर एकसाथ बुझे तीन घरों के चिराग, कार के उड़े परखच्चे उधर, मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया और इसके बाद सभी लोग वापस लौट गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय श्रोत्रिय ने बताया कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई पक्ष थाने पहुंचा। हालांकि पुलिस मामले की जानकारी होने से इनकार कर रही है, जबकि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें:PHOTOS:भांजे से हुआ प्यार तो पति को उतार दिया मौत के घाट, कातिल पत्नी ने उगला ऐसा सच, अफसर भी हैरान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:39 IST
Muzaffarnagar: तलाक को लेकर पति की जमकर धुनाई, महिलाओं ने दनादन बरसाए थप्पड़, 1.30 लाख में हुआ समझौता #CityStates #Muzaffarnagar #TripleTalaq #MuzaffarnagarNews #MuzaffarnagarPolice #UpPolice #SubahSamachar