Gopalganj: पत्नी ने गुस्से में बेलन से फोड़ा सिर, घायल पति पहुंचा थाने

स्टेशन रोड महिला थाने में गुरुवार को एक अजीब मामला सामने आया। जब एक व्यक्ति घायल अवस्था में हाथ में बेलन लेकर थाने पहुंच गया। वहां व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाई तो मामला पति-पत्नी के झगड़े का निकला। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। स्टेशन रोड पर किराए के मकान रहने वाले एक दंपती का आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ते हुए बात मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीच पत्नी ने गुस्से में पति पर बेलन से वार कर दिया। हमले में घायल पति इसके बाद सीधे बेलन लेकर महिला थाने जा पहुंचा। पीड़ित व्यक्ति शशि कुमार ने बताया कि वह सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है। सुबह घर से काम के लिए निकल ही रहा था कि बच्चों को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। बात विवाद तक नहीं रुकी। मेरी पत्नी नेगुस्से में आकर मेरे सिर पर बेलन से हमला कर दिया। जिससे मेरा सिर फट गया है।थानाध्यक्ष आफसा प्रवीन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पति-पत्नी को थाने में बुलाया गया है। दोनों से घटना की जानकारी ली जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gopalganj: पत्नी ने गुस्से में बेलन से फोड़ा सिर, घायल पति पहुंचा थाने #CityStates #Bihar #CrimeNewsGopalganj #SubahSamachar