UP: साथ जाना चाहती थी रिंकी, पति ने किया इनकार; यूपी पुलिस के सिपाही की पत्नी ने दी जान

छुट्टी पर आए सिपाही से पत्नी ने साथ ले चलने के लिए कहा तो उनमें विवाद हो गया। गुस्से में महिला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति डीआईजी कार्यालय ग्रेटर नोएडा में तैनात है, जो तीन दिन पहले ही घर आया था। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। नगर में चुर्खी रोड स्थित श्रीराधे कॉलोनी निवासी रघुनंदन डीआईजी कार्यालय ग्रेटर नोएडा में सिपाही के पद पर तैनात हैं। तीन दिन पहले ही वह घर आए थे। शनिवार रात पत्नी रिंकी (21) ने उससे साथ ले चलने के लिए कहा पर रघुनंदन ने उसे ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। झगड़े के बाद रिंकी कमरे में चली गई और अंदर से बंद कर लिया। सुबह जब रिंकी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने झांककर देखा, रिंकी का शव फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद पति ने इसकी सूचना ससुराल व पुलिस को दी। रिंकी के पिता व चाचा वीर सिंह मौके पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: साथ जाना चाहती थी रिंकी, पति ने किया इनकार; यूपी पुलिस के सिपाही की पत्नी ने दी जान #CityStates #Kanpur #Jalaun #UttarPradesh #UpSuicide #JalaunSuicide #SubahSamachar