सच्चा प्यार: पति की मौत का गम 10 घंटे भी बर्दाश्त न कर सकी...खुद भी दे दी जान; तड़पता रह गया मासूम

फिरोजाबाद में पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे पति ने बृहस्पतिवार दोपहर घर पर ही दम तोड़ दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही पत्नी ने भी कमरे में जाकर फंदा कसकर जान दे दी। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी। खिड़की से देखा तो पत्नी फंदे से झूल रही थी और उसका डेढ़ साल की बेटा उसकी याद में फफक-फफक कर रोता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सच्चा प्यार: पति की मौत का गम 10 घंटे भी बर्दाश्त न कर सकी...खुद भी दे दी जान; तड़पता रह गया मासूम #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #HusbandWifeLove #HusbandDeath #Death #Suicide #Wife #Son #UpNews #FirozabadNews #पतिपत्नीकाप्यार #SubahSamachar