UP: मायके जाने की कहकर गायब हुई पत्नी, 7 साल के बेटे को घर पर ही छोड़ा; लाखों के जेवर और नकदी ले गई
आगरा के शमशाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता अपने सात साल के बेटे को छोड़कर मायके जाने की कहकर चली गई। पति ने पता किया तो मालूम हुआ कि वो मायके में नहीं है। इसके बाद पति ने थाने में तहरीर दी। पति ने बताया कि पत्नी घर से नकदी और जेवर भी अपने साथ ले गई है। मामला शमशाबाद के एक ग्राम का है। गांव की निवासी उमा भारती घर से मायके की कह कर गई थी। 7 साल के बच्चे को भी छोड़ गई है, कह रही थी कि दो-चार दिन में वापस आ जाएगी, लेकिन वो घर वापस नहीं आई। पति ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि पत्नी चार लाख रुपये और गहने लेकर गई है। जब काफी दिनों तक वापस नहीं आई तो ससुराल में संपर्क किया। ससुराल वालों ने बताया की बेटी यहां पर नहीं आई है। इसके बाद रिश्तेदारियों में संभावित जगहों पर खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। घटना की शिकायत महिला के पति ब्रह्मचारी ने थाना शमशाबाद में की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:14 IST
UP: मायके जाने की कहकर गायब हुई पत्नी, 7 साल के बेटे को घर पर ही छोड़ा; लाखों के जेवर और नकदी ले गई #CityStates #Agra #UttarPradesh #MissingWife #ShamsabadWomanDisappears #TookCashAndJewelry #HusbandFilesComplaint #PhoneSwitchedOff #PoliceProbe #पत्नीगायबआगरा #शमशाबादविवाहितालापता #मायकेनहींपहुंचीबहू #नकदी-गहनेलेकरफरार #SubahSamachar
