Haldwani: पत्नी के नाराज होकर मायके जाने पर पति ने उठाया ऐसा कदम, उजड़ गया परिवार
ऊधमसिंह नगर के खटीमा नौसर निवासी संतोष (32) पुत्र स्व.भगीरथी प्रसाद ने बीती 23 मार्च को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे यहां एसटीएच में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन बीते सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे संतोष के छोटे भाई बल्देव कुमार ने बताया कि संतोष माली का काम करता था। वह राज्य के कई बड़े नेताओं के बगीचे में काम कर चुका है। पिछले दिनों उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। उसके दो बच्चों की देखरेख उसका परिवार कर रहा है। आरोप है कि संतोष पत्नी से घर लौटने को कह रहा था लेकिन वह वापस नहीं आई, जिस पर उसने क्षुब्ध होकर जहर खा लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:47 IST
Haldwani: पत्नी के नाराज होकर मायके जाने पर पति ने उठाया ऐसा कदम, उजड़ गया परिवार #CityStates #Nainital #HaldwaniLatestNews #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar