दर्द: लाइब्रेरी बेची, गिरवी रखी जमीन... कांस्टेबल बनी तो छोड़ गई पत्नी; पति के दावे पर महिला ने कही ये बात

हरियाणा के पलवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लाइब्रेरी में हुई दोस्ती फिर शादी तक पहुंचा रिश्ता उलझ गया है। पति का आरोप है कि उसने पत्नी को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनाने के लिए लाइब्रेरी बेच दी, जमीन गिरवी रख दी। फिर जब पत्नी कांस्टेबल बनी तो उसने मुंह ही मोड़ लिया। वहीं, युवती का कहना है कि उसकी शादी धोखे से कराई गई। उसने पति पर आरोप लगाया कि वह तलाक के लिए दबाव बना रहा है। ताकि उसे बेरोजगार होने की वजह से गुजारा भत्ता मिले। वहीं, उसने तैयारी से जुड़े सभी खर्च खुद वहन करने का दावा किया। फिलहाल पति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार से लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर तक शिकायत की है। वहीं पत्नी को वापस लाने के लिए कोर्ट में सेक्शन 9 के तहत अपील दायर की है। इस मामले की सुनवाई फरवरी 2026 को होनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दर्द: लाइब्रेरी बेची, गिरवी रखी जमीन... कांस्टेबल बनी तो छोड़ गई पत्नी; पति के दावे पर महिला ने कही ये बात #CityStates #Palwal #Haryana #PalwalPolice #DelhiPoliceConstable #SubahSamachar