पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान: सैनिक की पत्नी फिरोजपुर रवाना, कहा- पति की वापसी न होने से बढ़ रही चिंता

पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर गलती से सरहद लांघ कर पड़ोसी मुल्क की सीमा से पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़े गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पीके साहू को अभी तक रिहा नहीं किया गया है। इसे लेकर सैनिक के परिजनों की चिंता बढ़ रही है। बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी सोमवार को पश्चिम बंगाल के रिशरा स्थित अपने घर से फिरोजपुर के लिए रवाना हुईं। वे फिरोजपुर बॉर्डर पर पहुंचकर अपने पति की वापसी को लेकर बीएसएफ अधिकारियों से बात करेंगी। बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी ने कहा कि यदि बीएसएफ शिविर के अधिकारियों से उनकी पूछताछ संतोषजनक नहीं रही तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात के लिए फिरोजपुर से दिल्ली आएंगी। बीएसएफ जवान की पत्नी गर्भवती हैं। उनके साथ उसका बेटा और तीन रिश्तेदार फ्लाइट के जरिये कोलकाता से चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। चंडीगढ़ से वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित फिरोजपुर जाएंगे। ये भी पढ़ें:चार दिन बाद भी बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने नहीं किया रिहा, चिंता बढ़ी अफसरों से संपर्क की कोशिश रजनी ने कहा कि मैं बता नहीं सकती कि मैं कितने तनाव में हूं, क्योंकि बीएसएफ अधिकारी मुझसे सिर्फ चिंता न करने को कह रहे हैं। कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। मैं बहुत चिंतित हूं। इसलिए मैंने अपनी स्थिति के बावजूद यात्रा की योजना बनाई। इससे पहले रविवार को रजनी ने कहा था कि खबर सुनने के बाद से मैं चिंता में हूं। पांच दिन हो गए हैं और अभी भी उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट ली है। वहां से मैं फिरोजपुर जाऊंगी। मेरा बेटा और तीन अन्य रिश्तेदार मेरे साथ जाएंगे। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा के हरिसभा क्षेत्र के निवासी बीएसएफ जवान के माता-पिता ने कहा कि वे केंद्र सरकार से अपने बेटे की वापसी के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील करेंगे। जवान की मां ने कहा कि हम बहुत तनाव में हैं। मैं बीएसएफ अधिकारियों से अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगा रही हूं। ये भी पढ़ें:BSF जवान ने लांघ दी सरहद:जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान पहुंचा, पाक रेंजर्स ने कस्टडी में लिया, कैसे हुआ ये सब बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था पंजाब के फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात साहू को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय जवान वर्दी में था। उसके पास सर्विस राइफल थी। हुगली के रिशरा के हरिसभा इलाके के रहने वाले साहू कथित तौर पर सीमा के पास किसानों के एक समूह के साथ थे, जब वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए आगे बढ़े और अनजाने में पाकिस्तान क्षेत्र में चले गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया। खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ पीके साहू की रिहाई के लिए पाक रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग करने के प्रयास में लगी है, लेकिन कोई सफलता हाथ लगती नजर नहीं आ रही है। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान: सैनिक की पत्नी फिरोजपुर रवाना, कहा- पति की वापसी न होने से बढ़ रही चिंता #IndiaNews #National #BsfJawanInPakCustody #BsfJawanWife #BsfJawanDetainedByPakistan #BsfJawanPakistanBorder #FerozepurBorder #Bsf #IndiaPakistanBorder #NationalNews #SubahSamachar