Shimla News: जमानत पर चल रहे निलंबित अधिकारी देशराज को बिजली बोर्ड में तैनाती पर विमल नेगी की पत्नी ने जताई नाराजगी

जमानत पर चल रहे निलंबित अधिकारी देशराज को बिजली बोर्ड में तैनाती पर विमल नेगी की पत्नी ने जताई नाराजगीबोलीं, इस फैसले से लग रहा आरोपियों को सपोर्ट कर रही सरकारसाफ दिख रहा है सरकार की सहानुभूति किसके साथ हैअमर उजाला ब्यूरो शिमला। विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने जमानत पर चल रहे निलंबित अधिकारी देशराज को बिजली बोर्ड में तैनाती देने पर कड़ी नाराजगी जताई है सरकार के फैसले पर किरण ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार आरोपियों को सपोर्ट कर रही है। किरण का कहना है कि जिस पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं, और जिसकी वजह से विमल की जान गई है, सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग देकर सरकार क्या साबित करना चाहती है अभी जाँच चल रही है ऐसे में क्यों ऐसे अधिकारी को पोस्टिंग दी जा रही है जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है। मुख्यमंत्री और मंत्री ने कहा था कि हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ है लेकिन आपकी कोई सहानुभूति हमारे साथ नहीं है। जब विमल नेगी के शव के साथ हमने धरना प्रदर्शन किया था उस समय आपने मीणा और देसराज की सस्पेंशन भी बड़ी मुश्किल से की थी। इससे क्या सोचा जाए कि सरकार आरोपियों को सपोर्ट कर रही है हाइकोर्ट से देसराज की बेल रिजेक्ट हो गई थी तब भी आपने सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ़ से कोई वक़ील खड़ा नहीं किया। ये तो साफ़ दिख रहा है कि कौन किसे सपोर्ट कर रहा है। एसपी शिमला जिसकी जाँच पर संदेह करके कोर्ट ने जाँच सीबीआई को सौंपी थी उस एसपी को भी सरकार ने फिर से वहीं तैनाती दे दी अब तो ये बिलकुल साफ़ दिख रहा है कि सरकार की सहानुभूति किसके साथ है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: जमानत पर चल रहे निलंबित अधिकारी देशराज को बिजली बोर्ड में तैनाती पर विमल नेगी की पत्नी ने जताई नाराजगी #WifeOfVimlaNegiHasExpressedHerDisapprovalOverThePostingOfSuspendedOfficerDeshraj #WhoIsOutOnBail #ToTheElectricityBoard. #SubahSamachar