UP: प्रेमी के साथ हमबिस्तर पत्नी, इसलिए चुप रहा तांत्रिक...छह महीने बाद किया युवक का ऐसा हश्र; कांप जाएगी रूह

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के नगला परम के रहने वाले पशु व्यापारी की हत्या तांत्रिक ने पत्नी से अवैध संबंध के चलते अंजाम दी थी। रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने जुर्म का इकबाल किया। बताया कि पहले शराब पिलाई, इसके बाद गला घोंटकर मार डाला। इतने पर भी यकीन नहीं हुआ तो चाकू से गला रेत दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। थाना क्षेत्र के गांव कमलपुर के सामने नहर पटरी पर 18 फरवरी की रात नगला परम निवासी पशु व्यापारी अमित कुमार उर्फ हीरालाल का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने व चाकू से गला रेतने की बात सामने आई थी। हत्या के मामले में मानपुर बिकू (जुडै़ला) निवासी तांत्रिक मुन्ना लाल का नाम सामने आया था। आरोप था कि उसने तंत्र क्रिया के चलते नरबलि दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रेमी के साथ हमबिस्तर पत्नी, इसलिए चुप रहा तांत्रिक...छह महीने बाद किया युवक का ऐसा हश्र; कांप जाएगी रूह #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #Wife'sIllicitRelations #IllicitRelations #Wife'sLover #Murder #MurderOfFriend #MurdererHusband #SubahSamachar