आगरा में वन्यजीव की दहशत: घर में घुसकर दंपती पर किया हमला, दोनों घायल; चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाया

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की रात जंगली जानवर एक घर में घुस गया। घर में दंपती पर हमला कर दिया। उसके हमले से दंपती घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भागे। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मामला खंदौली थाना क्षेत्र के नादऊ गांव का है। गांव निवासी प्रमोद वाहन चालक हैं। रात को वह पत्नी और बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब तीन बजे पत्नी निशा पानी लेने के लिए गई। वहीं पहले से बैठे जानवर ने हमला कर दिया। निशा की चीख सुनकर प्रमोद जाग गए। बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान जानवर ने उन्हें भी काटकर घायल कर दिया। चीख-पुकार पर आसपास के लोग भी दौड़े। तभी जानवर छत से कूद कर भाग निकला।। प्रमोद ने बताया कि अज्ञात जानवर कुत्ते जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन वह कुत्ते से काफी बड़ा था। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आगरा में वन्यजीव की दहशत: घर में घुसकर दंपती पर किया हमला, दोनों घायल; चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाया #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPolice #SubahSamachar