Shahdol News: शहडोल में जंगली हाथियों का उत्पात, फसल कर रहे बर्बाद, किसान परेशान
जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के अंबार गांव में एक दर्जन से अधिक जंगली हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया है। जिससे ग्रामीण किसान गुस्से में हैं। बांधवगढ़ से पिछले माह भटक कर यह जंगली हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र पहुंचे थे। आज तक इसी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग ने तीन टीमों का गठन किया है, जिसमें 18 लोग शामिल हैं। किसानों को हुए नुकसान पर वन विभाग भी गंभीर दिखाई दे रहा है और किसानों को हुए नुकसान का पंचनामा तैयार कर मुआवजे की राशि दिलवाने का काम वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-खेत में गेहूं की फसल जलते देख उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने रुकवाया काफिला, आग बुझाने में की मदद मेहनत कर उगाई फसल को हाथियों ने किया चौपट ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के अंबार गांव में जंगली हाथियों ने खेतों में लगी गेहूं की कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण किसान काफी नाराज हैं। किसानों का कहना है कि हमने काफी मेहनत कर इन फसलों को उगाया था, जिसे जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दिया है। किसान गजाधर पाव के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी, जिसे जंगली हाथियों ने पूरा नष्ट कर दिया है। ग्रामीण किसान गजाधर ने बताया कि बीती रात्रि हाथियों का समूह उसके खेत में पहुंचा। वह अपने खेत की तकवारी के लिए खेत में बनी झोपड़ी में मौजूद थे। किसान ने बताया कि 15 से अधिक हाथी उनके खेत में टूट पड़े और कुछ फसलों को खाया और कुछ को रौंदते हुऐ आगे बढ़ गए। अंबार गांव के कई खेतों में हाथियों ने गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है। लोगों में काफी आक्रोश भी है। ये भी पढ़ें-दमोह से 12 दिन बाद अपने घर लौटी नौरादेही की बाघिन एन-6, ग्रामीणों को मिली राहत तीन टीमें कर रही नागरानी ब्यौहारी एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले माह बांधवगढ़ जंगल से भटक कर जंगली हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंचा था, जो अभी भी यही मौजूद है। खेतों में लगी गेहूं की फसलों को हाथियों का झुंड नुकसान कर रहा है। नुकसान का मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया जारी है। हाथियों की निगरानी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जो अलग-अलग समय हाथियों की निगरानी कर रही है। इस टीम में कुल 18 सदस्य हैं। यहां हाथियों का मूवमेंट रहता है हमारी टीम लगातार उन क्षेत्रों में आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देती है और मुनादी कर लोगों को जंगल न जाने की सलाह भी दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 16:05 IST
Shahdol News: शहडोल में जंगली हाथियों का उत्पात, फसल कर रहे बर्बाद, किसान परेशान #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #ShahdolWildElephant #ByawariForestRange #AmbarVillage #TerrorOfElephants #ElephantsStrayedFromBandhavgarh #ForestDepartmentShahdol #SubahSamachar