वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव का समापन: इको टूरिज्म, पर्यावरण एवं वाइल्डलाइफ संरक्षण में गोरखपुर की नई पहचान बनी

महोत्सव के तहत गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। सूबे का पहला इको टूरिज्म, इनवायरमेंट, वाइल्डलाइफ एवं क्लाइमेट चेंज विषय पर आधारित कार्यक्रम गोरखपुर महोत्सव में आयोजित किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने कहा कि फिल्म फॉर ह्युमैनिटी शृंखला के अंतर्गत महोत्सव सालाना उत्सव के रूप में फिर लौटेगा। गोरक्षनगरी के वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमियों का कड़कती सर्दियों में भी आनंद उठाने के लिए आभार व्यक्त किया। योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर विकास यादव ने कहा कि गोरखपुर इको टूरिज्म एवं वन्यजीव संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रतिष्ठित हो रहा है। ग्रीन ऑस्कर अवार्ड से लगातार तीन बार सम्मानित फिल्म निर्माता एवं संरक्षणकर्ता माइक हरिगोविंद पांडेय का भी आभार जताया। अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहकर्ता अश्वनी कुमार दूबे का भी आभार व्यक्त किया। इनबुक फाउंडेशन मुंबई द्वारा कैफे सोशल, बांस के बने उत्पाद, हर्बल सोप, वन निगम के उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए। इस दौरान डॉ योगेश प्रताप सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, अनिल कुमार तिवारी, नरेंद्र मिश्र, डॉ सीमा मिश्रा, अनुपम अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव का समापन: इको टूरिज्म, पर्यावरण एवं वाइल्डलाइफ संरक्षण में गोरखपुर की नई पहचान बनी #CityStates #Gorakhpur #WildLifeFilm #WildLifeFilmFestival #वाइल्डलाइफफिल्मोत्सवकासमापन #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar