तेंदुए ने फिर किया शिकार: चरवाहों के सामने से खींच ले गया बकरा-बकरी, वन विभाग बोला- जंगल में न जाएं

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में तेंदुए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तेंदुए ने एक बकरा और बकरी का शिकार किया है। खास बात यह है कि तेंदुआ दोनों जानवरों को चरवाहों के सामने से ही खींच कर ले गया। इसके बाद से ग्रामीणों ने दहशत है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया है। यह भी पढ़ेंपिंजरे में तेंदुआ: मुर्गे की चक्कर में फंसी मादा, पर आदमखोर है या नहीं, ये पता नहीं; अब नर और शावकों की तलाश चरवाहों से 10 मीटर दूर तेंदुए ने किया शिकार जानकारी के मुताबिक, चरवाहे अपने मवेशियों को मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर क्षेत्र में गए थे। वहां ग्राम बरछा और मेहदौली के लगे जंगल में पशुओं को चरा रहे थे, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय तेंदुए ने जानवरों पर हमला किया, तब चरवाहे महज 10 मीटर की दूरी पर थे। तेंदुआ बकरे-बकरी को खींच कर ले गया और मार दिया। यह भी पढ़ेंआदमखोर तेंदुए का आतंक: खेत से लौट रहे युवक को मारकर घसीट ले गया, जंगल में मिला शव; 36 दिन में चौथी मौत चार दिन पहले पकड़ी गई थी मादा तेंदुआ वन विभाग की टीम ने चार दिन पहले एक मादा तेंदुआ को पकड़ा था। मादा तेंदुआ मुर्गा खाने के चक्कर में पिंजरे में घुसी और कैद हो गई। सात दिनों से टीम ने तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में लगी थी। इससे पहले तेंदुआ तीन लोगों को मार चुका था। हालांकि पकड़ा गया तेंदुआ ही आदमखोर है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। टीम को नर तेंदुए और उसके शावक की भी तलाश है। यह भी पढ़ेंछत्तीसगढ़: मनेंद्रगढ़ वन मंडल में तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार, मौत से परिजनों में मचा कोहराम 35 दिनों में तीन की मौत, एक घायल 11 दिसंबर को कुंवारपुर में गौधोरा निवासी 65 वर्षीय महिला फुलझरिया की मौत 23 दिसंबर- कुंवारपुर के छपराटोला में तेंदुए के हमले से 8 वर्षीय सुरेश घायल 3 जनवरी- सिंगरौली गांव की उमा बैगा 48 वर्ष की मौत 15 जनवरी- कुंवारी में रमदमन बैगाद 26 वर्ष की मौत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेंदुए ने फिर किया शिकार: चरवाहों के सामने से खींच ले गया बकरा-बकरी, वन विभाग बोला- जंगल में न जाएं #CityStates #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #WildlifeInChhattisgarh #McbDistrictNews #SubahSamachar