Jalaun News: महाराष्ट्र की तर्ज पर करेंगे गांवों का विकास
मुहम्मदाबाद। महाराष्ट्र दौरे से एक्सपोजर विजिट करके लौटे प्रदेश के 30 प्रधान व सचिव काफी उत्साहित हैं। वह महाराष्ट्र के तर्ज पर ही गांवों का विकास करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने आय के स्रोत बढ़ाने, कचरा प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं को देखा और अन्ना हजारे के गांव जाकर उनसे मुलाकात की। पंचायती राज सलाहकार समिति के सदस्य ख्वाजा और जिले के डकोर ब्लॉक के ऐरी रमपुरा के ग्राम प्रधान ओंकार पाल के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। एक्सपोजेर विजिट से लौटे ओमकार पाल ने बताया कि महाराष्ट्र की हर ग्राम पंचायत में पानी बचाने के लिए हर एक जगह इकट्ठा करने के लिए 100 मीटर की दूरी पर चेकडैम बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत में गंदगी का नामोनिशान नहीं है। गंदगी फैलाने वाले से आर्थिक दंड लिया जाता है, जो ग्राम पंचायत में जमा होता है। हर घर में नल तो लगे हैं लेकिन साथ ही उसके ऊपर मीटर भी लगा होता है, जिससे पानी की बर्बादी नहीं होती है। इसका पैसा भी ग्राम पंचायत के पास जाता है। प्रधान ओमकार पाल ने बताया अगर किसी भी ग्राम पंचायत में रजिस्ट्री की जाती है तो उसके लिए एक प्रतिशत ग्राम पंचायत को भी दिया जाता है। ग्राम पंचायत में मकान बनाने से पहले एनओसी लेना अनिवार्य है। अगर दो मंजिल का मकान बनाना है तो उसकी भी अलग से एनओसी लेनी पड़ती है। उन्होंने बताया हर ग्राम पंचायत में मकान के बाहर क्यूआर स्कैनर कोड लगा रहता, जिससे मोबाइल पर स्कैन करने पर पूरा उसमें डाटा खुल जाता है। पूरे परिवार के नाम व पूरा बायोडाटा खुल जाता है। महाराष्ट्र के हर ग्राम पंचायत में गैस कनेक्शन घर-घर है, जो सिलिंडर यूपी में हजार रुपये का मिलता है, वहां यहां पर 700 का मिलता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्ना हजारे के रालेगण सिद्धि गांव पहुंचे। वहां रिटायर होने के बाद अन्ना हजारे एक छोटे से मंदिर में गांव के बाहर रह रहे हैं। अन्ना हजारे ने एक चौपाल में टीम को यह भी बताया कि जब हम गांव की गलियों को साफ करते थे, गंदगी फेंकते थे तो लोग बोलते थे यह पागल हो गए लेकिन धीरे-धीरे हमारे काम करने की और लोगों को सोच बदली। आज हम इस जगह पर पहुंच चुके हैं कि हम अपनी ग्राम पंचायतों में इस तरह का काम करके जिले के अलावा प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेंगे। इस 30 सदस्यीय टीम में चित्रकूट, औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, झांसी, जालौन, आदि जगहों के ब्लॉक प्रमुख, प्रधान, सचिव, डीपीआरओ आदि गए थे। चित्रकूट मऊ के ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी, बांदा नरैनी ब्लॉक के कल्याणपुरा प्रधान बाबूलाल, झांसी के ब्लॉक मऊरानीपुर से ग्राम पंचायत गढ़वा से प्रधान अनिल कुमार निरंजन, हमीरपुर के सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिल्हाड़ी ग्राम पंचायत जय नारायण, औरैया ब्लाक के ग्राम पंचायत मनसुखपुर के प्रधान चंद्रशेखर व जालौन से ऐरी रमपुरा के प्रधान ओमकार पाल, बबली गौतम गए थे। उन्होंने बताया अब टीम के लोग अपने-अपने क्षेत्र में इसी तरह काम करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। फोटो- 04 पुणे के कान्हेवाड़ी गांव में पंचायत भवन के बाहर खड़ी एक्सपोजर विजिट करने गई यूपी की टी फोटो- 04 पुणे के कान्हेवाड़ी गांव में पंचायत भवन के बाहर खड़ी एक्सपोजर विजिट करने गई यूपी की टी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:10 IST
Jalaun News: महाराष्ट्र की तर्ज पर करेंगे गांवों का विकास #WillDevelopVillagesOnTheLinesOfMaharashtra #SubahSamachar
