बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना होगा : चंद्रशेखर
संवाद न्यूज एजेंसीरतनपुरी (मुजफ्फरनगर)। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। युवाओं से कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करें। प्रदेश में गठबंधन मजबूत हो रहा है। भाजपा की चाल लोग समझ चुके हैं। गांव भूपखेड़ी में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर और रालोद विधायक मदन भैया का रविदास मंदिर में स्वागत किया गया। समाज के लोगों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। बृहस्पतिवार शाम चार बजे दोनों जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के साथ थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने रविदास मंदिर में जाकर मत्था टेका और मंदिर के मुख्य महंत बाबा धर्मदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव में पुन:स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया। चंद्रशेखर ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ऐसा राज्य स्थापित करना चाहते थे। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के पास रोटी, कपड़ा और मकान हो, किसी को कोई गम न हो। लेकिन वर्तमान में देश मे ऐसा राज्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का पालन करें और अपना और अपने समाज का उद्धार करने का कार्य करें। उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को जिताने के लिए समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन भाजपा की गलत नीतियों को रोकने का काम करेगा। समाज के लोग यदि इसी प्रकार साथ देंगे तो, लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन के प्रत्याशी विजयी होंगे। रालोद विधायक ने कहा कि जनता की ताकत से जीत मिली है। वह आम आदमी के हितों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। अध्यक्षता रविदास मंदिर के महंत धर्मदास और संचालन मेरठ व सहारनपुर जोन प्रभारी संजीव पाल ने किया। इस अवसर पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजत निठारिया, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, मेरठ एवं सहारनपुर जोन प्रभारी संजीव पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पीतांबर प्रजापति, जिला महासचिव मेरठ भीम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अलीशेर, मेरठ जिलाध्यक्ष विक्रम दास बौद्ध, भीम आर्मी के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी कपिल आजाद, जिला सचिव मनीष बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष राहुल वालिया, जिला प्रचारक प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:49 IST
बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना होगा : चंद्रशेखर #WillHaveToFollowTheIdealsOfBabasaheb:Chandrashekhar #SubahSamachar