Saharanpur News: नलकूपों पर बिजली मीटरों को नहीं करेंगे बर्दाश्त

छुटमलपुर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि यदि विभाग ने जबरन किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने का काम किया तो उन्हें उखाड़ कर बिजलीघरों में भर दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि किसान नलकूप पर बिजली मीटर बर्दाश्त नहीं करेंगे।गांव चौबारा में आहूत पंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने उन्हें बताया कि भाजपा सरकार में बिजलीकर्मी जबरन उनके नलकूपों पर मीटर लगा रहे हैं। चौ. संजीव तोमर ने कड़े शब्दों में कहा कि संगठन हमेशा किसान हित में काम किया है और करता रहेगा। अगर सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि यूनियन उनके साथ खड़ी है किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। किसानों का शोषण किसी भी स्तर पर नहीं होने दिया जाएगा। पंचायत में उन्होंने राव फारुख को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने की घोषणा की।इससे पहले पंचायत में पहुंचने पर युवा मंडल अध्यक्ष सुनील राणा, किसान मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलीम राव, प्रदेश प्रभारी मनव्वर राव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। पंचायत को राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि पवन त्यागी, अजय त्यागी, दीपक तोमर ने भी संबोधित किया। इस दौरान जोनी, नौशाद, बन्टी, दीपक राणा, अकील प्रधान, सबदर मलिक, गुलफाम राव, भूरा राव, फारुख, फरमान राव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: नलकूपों पर बिजली मीटरों को नहीं करेंगे बर्दाश्त #WillNotTolerateElectricityMetersOnTubeWells #SubahSamachar