उत्पादों के विक्रय के लिए खोलेंगे केंद्र : प्रकाश

उदयपुर में जारूकता शिविर में राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कही बातसंवाद न्यूज एजेंसी उदयुपर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में लघु बचत के विस्तार तथा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यह बात वीरवार को उदयपुर में राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने एक दिवसीय जागरूकता शिविर में कही।कहा कि लाहौल-स्पीति में महिलाओं की आर्थिकी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए महिलाओं की ओर से तैयार किए गए उत्पादों को विक्रय केंद्र बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय बचत आंदोलन को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा। लोगों में बचत की भावना उत्पन्न करके प्रदेश और देश के विकास में सहभागिता सुनिश्चित बनाना है। लघु बचत को लेकर कहा कि महिला एजेंट्स को कमीशन के तौर पर चार प्रतिशत तथा पुरुष एजेंट्स को एक प्रतिशत की दर से कमीशन दिया जा रहा है। महिलाओं की सहभागिता को और बढ़ाने के उद्देश्य से महिला एजेंट की कमीशन को बढ़ाने का मामला प्रदेश सरकार से भी उठाया जाएगा। इसे पहले एसडीएम उदयपुर केशव राम ने उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ का स्वागत किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्पादों के विक्रय के लिए खोलेंगे केंद्र : प्रकाश #WillOpenCentersForSellingProducts:Prakash #SubahSamachar