Firozabad News: राजा का ताल तक लाइन नहीं डाली तो करेंगे आंदोलन
फिरोजाबाद। मीरा चौराहे से लेकर राजा का ताल तक जेड़ाझाल परियोजना की लाइन डालने का काम जिला प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहा है। कसबा राजा का ताल सहित आसपास के गांव पानी के संकट से जूझ रहे हैं। सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन के निर्देश होने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने लाइन जोड़ने की मांग की है। ग्राम पंचायत अलीनगर कैंजरा (राजा का ताल) में स्थापित पेयजल टंकी से पानी की सप्लाई राजा का ताल, खेड़ा कैंजरा, नगला शाला, नगला जौनपाई, मिलिक जहांपुर, नगला गोला के लिए होती थी। पानी की टंकी बंद हो जाने के कारण पानी की सप्लाई बंद चल रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता पिछले दिनों सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन से मिली थी। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा था कि मीरा चौराहे से लेकर राजा का ताल तक पानी की लाइन डालने का काम किया जाए। लेकिन अभी तक उक्त लाइन नहीं डाली गई है। इसके कारण ग्रामीण जनता को काफी परेशानी होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पानी की लाइन नहीं डाली गई तो फिर क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:44 IST
Firozabad News: राजा का ताल तक लाइन नहीं डाली तो करेंगे आंदोलन # #FirozabadNews #WaterCrises #RajaKaTaal #LineIsNotDrawn #SubahSamachar