Gamosa Row: 'क्या आप राजनाथ सिंह से भी माफी मांगवाएंगे?' असम सीएम के राहुल गांधी की आलोचना पर बरसे पवन खेड़ा

गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में हुए 'एट होम रिसेप्शन' के बाद पटका को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उत्तर-पूर्व (नॉर्थ ईस्ट) की संस्कृति का अपमान किया, क्योंकि उन्होंने उस कार्यक्रम में पारंपरिक 'नॉर्थ ईस्ट पटका' नहीं पहना।असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमानों सहित सभी ने सम्मान के साथ पटका पहना, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया। इससे नॉर्थ ईस्ट के लोगों के प्रति असंवेदनशीलता दिखती है। Times may change, but the attitude of the de facto supremo of the Congress party, Mr. Rahul Gandhi, regrettably appears unchanged. In an act that was deeply insensitive and insulting to the people of the entire North East, Mr. Gandhi chose not to wear the traditional Patka, a… — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 26, 2026 यह भी पढ़ें - क्या है गमोसा विवाद: 'पटका' को लेकर सियासी घमासान, राहुल गांधी पर BJP ने लगाया पूर्वोत्तर के अपमान का आरोप कांग्रेस का भाजपा पर करारा पलटवार इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे भी पटका पहने हुए नहीं दिख रहे हैं। पवन खेड़ा ने सवाल उठाया, 'क्या आप राजनाथ सिंह जी से भी माफी मांगने को कहेंगे'उन्होंने असम के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे गैर-मुद्दों को उठा रहे हैं, खासकर तब जब राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि क्या पूरी रणनीति सिर्फ ऐसे छोटे-छोटे मुद्दों को उठाकर सरकार विरोधी माहौल से बचने की है Hey @himantabiswa, will you seek an apology from @rajnathsingh ji too Or your entire strategy to fight anti incumbency is to pick up such non issues https://t.co/oEiqJakWuh pic.twitter.com/qE189gxqb8 — Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 26, 2026 सस्ती राजनीति में राष्ट्रपति को न घसीटें- मणिकम वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी राजनाथ सिंह की बिना पटका वाली तस्वीर शेयर की। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी राजनीति बंद होनी चाहिए और राष्ट्रपति को इस तरह की सस्ती राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। पवन खेड़ा ने की राहुल गांधी की तारीफ वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वे संकट के समय में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने भाजपा पर ध्यान भटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। पवन खेड़ा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह पूर्वोत्तर के लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। खेड़ा ने लिखा कि राहुल गांधी का चरित्र और नैतिक साहस दिखाता है कि वह मुश्किल समय में भी लोगों के हक के लिए खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से पूर्वोत्तर की मदद करती रही है। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस ने वहां शांति और सम्मान को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मणिपुर में हुई हिंसा और गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच का जिक्र करते हुए भाजपा पर सवाल उठाए।पवन खेड़ा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित हैं और राज्य की असली समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 03:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gamosa Row: 'क्या आप राजनाथ सिंह से भी माफी मांगवाएंगे?' असम सीएम के राहुल गांधी की आलोचना पर बरसे पवन खेड़ा #IndiaNews #National #RepublicDay #Congress #RahulGandhi #PawanKhera #Bjp #RajnathSingh #HimantaBiswaSarma #AssamCm #SubahSamachar