Hisar: विन मनी एप प्रकरण, आरोपी करता है मजदूरी, खाते से 9 करोड़ से अधिक की हुई ट्रांजेक्शन

हरियाणा के हिसार के पटेल नगर के रहने वाले चंद्रशेखर के साथ विन मनी एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली के जेजे कॉलोनी बकरवाल निवासी राकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते से 9 करोड़ से अधिक की ट्रांजेक्शन हुई है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उक्त मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि विन मनी क्लब के मालिक व सदस्यों ने विन मनी क्लब को भारत सरकार मंजूरशुदा बताया और अधिक ब्याज देने के नाम पर जून 2022 में पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर से राशि हड़पी। जांच के दौरान फेन पे की ट्रांजेक्शन के आधार पर रिकॉर्ड प्राप्त किया। रिकॉर्ड में कोटक बैंक की आनंद विहार दिल्ली शाखा से दो हजार रुपये की ट्रांजेक्शन विन मनी क्लब द्वारा यूपीआई आईडी से होनी मिला। इसके आधार पर एक्सिस बैंक की मीराबाग नई दिल्ली शाखा का खाता नंबर मिला। खाते पर जेजे कॉलोनी निवासी बकरवाल पश्चिम दिल्ली निवासी राकेश का पता मिला। जांच में सामने आया कि आरोपी राकेश के खाते से 9 करोड़, 9 लाख 597 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। आरोपी राकेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि राकेश मजदूरी करता है। आरोपी ने बैंक में खुद खाता खुलवाया था। बाद में बैंक अकाउंट की हस्ताक्षरशुदा चेकबुक और कार्ड एक व्यक्ति को 35 हजार रुपये में दे दिए थे। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar: विन मनी एप प्रकरण, आरोपी करता है मजदूरी, खाते से 9 करोड़ से अधिक की हुई ट्रांजेक्शन #Crime #Haryana #Hisar #WinMoneyAppCrime #SubahSamachar