Bareilly News: खेलो इंडिया बीच गेम्स व जूनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप के विजेता सम्मानित
उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन ने साई सेंटर में आयोजित किया समारोहबरेली। उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन की ओर से खेलो इंडिया बीच गेम्स और पंजाब में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों का रविवार को सम्मान किया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र कैंट में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नताशा भसीन और अमन अरोरा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने पदकवीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग देने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व पूर्व आईटीबीपी तानसिंह, केंद्र प्रभारी संदीप, भारतीय कोच बीए शर्मा आदि मौजूद रहे। समारोह में उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के महासचिव सुमिल एस सिरिया ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:09 IST
Bareilly News: खेलो इंडिया बीच गेम्स व जूनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप के विजेता सम्मानित #WinnersOfKheloIndiaBeachGamesAndJuniorNationalSepakTakrawChampionshipHonored #SubahSamachar
