Tehri News: खेल महाकुंभ के विजेताओं नहीं मिली पुरस्कार की राशि
आक्रोशित छात्रों ने युवा कल्याण विभाग में दिया धरनातीन दिनों के भीतर धनराशि नहीं दिए जाने पर छात्रों ने दी खेल महाकुंभ के बहिष्कार की चेतावनीनई टिहरी। खेल महाकुंभ के विजेताओं को पुरस्कार राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने युवा कल्याण कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर धनराशि उनके बैंक खातों में नहीं भेजी गई तो इस वर्ष होने वाले खेल महाकुंभ में प्रतिभाग नहीं करेंगे।पिछले वर्ष हुए खेल महाकुंभ के विजेता छात्रों को पुरस्कार के तौर पर मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने युवा कल्याण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पीजी कॉलेज नई टिहरी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गंगा भगत नेगी के नेतृत्व में युवा कल्याण विभाग पहुंचे छात्रों ने कहा कि एक साल बीत गया है लेकिन उन्हें खेल महाकुंभ की राशि नहीं मिल पाई है। छात्र दिव्यांशु रावत, निशांत चौहान, कार्तिक नेगी, साहिल कुमार ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर में खो-खो, कबड्डी, बास्केटबाल, दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विजेताओं को नकद धनराशि दिए जाने का प्रावधान है लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी छात्रों के खातों में पुरस्कार राशि नहीं आई है। उन्होंनेे युवा कल्याण अधिकारी से सोमवार तक छात्रों के बैंक खातों में धनराशि भेजने, आगामी खेल महाकुंभ की राशि एक माह के भीतर दिए जाने, जिन छात्रों के खातों में सुधार की आवश्यकता है उन्हें तत्काल ठीक करवाने की मांग की है। इस मौके पर दीपक नेगी, सार्थक मेहरा, रोहित बैलवाल, आशीष नेगी, गणेश डिमरी, राहुल नौटियाल, अक्षित भट्ट, नकुल, ऋषि, प्रियांशु, महक बिष्ट, अभिषेक, तनुजा, हार्दिक, युवराज, दिव्याराज, अनशुमन,अतुल, शुभम, अनुमोल, आयुष, लक्की, जयश आदि मौजूद थे। जिन छात्रों ने युवा कल्याण विभाग में पास बुक जमा नहीं करवाई है। उन्हीं की राशि रुकी है। बैंक के माध्यम से छात्रों के खातों में धनराशि भेजी जानी है। विभाग की ओर से अगस्त में पास बुक जमा करवाने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया था। पास बुक जमा करते ही धनराशि खिलाड़ियों के खातों में भेज दी जाएगी। - पंकज तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी नई टिहरी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 16:54 IST
Tehri News: खेल महाकुंभ के विजेताओं नहीं मिली पुरस्कार की राशि #WinnersOfTheKhelMahakumbhDidNotReceiveTheirPrizeMoney. #SubahSamachar