Siddharthnagar News: विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन मुरादाबाद में आयोजित 42वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 में पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। मुरादाबाद में आयोजित 42 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष -2025 में पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं उनको सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उक्त प्रतियोगिता दिनांक 26 से 29 जून तक जनपद मुरादाबाद में आयोजित हुई थी। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, जीआरपी व रेडियो शाखा समेत कुल 13 टीमों के लगभग 300 महिला व पुरुष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें गोरखपुर जोन की तरफ से जनपद सिद्धार्थनगर से प्रतिभाग करते हुए कुल पांच पदक प्राप्त किया। जिसमें निरीक्षक सूरज नाथ सिंह ने 1 सिल्वर व 1 ब्रांज मेडल, आरक्षी चंद्रिका श्रीवास्तव ने 2 ब्रांज मेडल व आरक्षी इंद्रेश कुमार ने एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया। संवादे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 23:28 IST
Siddharthnagar News: विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
