Dandruff Removal: ठंड शुरू होते ही डैंड्रफ का अटैक? जानिए इसे हटाने का वो सीक्रेट जो सैलून वाले नहीं बताते

Dandruff Home Remedies: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन के साथ-साथ बालों की समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। ठंडी हवा, कम धूप और ड्राइनेस के कारण सिर की त्वचा रूखी हो जाती है, जिसका सीधा असर डैंड्रफ यानी रूसी के रूप में दिखाई देता है। कई बार हल्की सफेद परत से शुरू होने वाली समस्या खुजली, बाल झड़ने और स्कैल्प इन्फेक्शन तक पहुंच जाती है। खास बात यह है कि सर्दियों में लोग बालों की सही देखभाल नहीं कर पाते, ज्यादा गर्म पानी से नहाना और ऑयलिंग में लापरवाही डैंड्रफ को और बढ़ा देती है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह समस्या लंबे समय तक परेशान कर सकती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों और सही हेयर केयर रूटीन को अपनाकर सर्दियों में डैंड्रफ से राहत पाई जा सकती है। जरूरी है कि स्कैल्प की नमी बनाए रखी जाए और बालों को मौसम के अनुसार पोषण दिया जाए। पर अगर इन सभी के बावजूद आपकी दिक्कत कम नहीं हो रही है तो हमारा बताया नुस्खा आजमा कर देख लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dandruff Removal: ठंड शुरू होते ही डैंड्रफ का अटैक? जानिए इसे हटाने का वो सीक्रेट जो सैलून वाले नहीं बताते #BeautyTips #National #DandruffHomeRemedies #SubahSamachar