Chamba News: सर्दियों का फैशन मार्केट हुआ गर्म

चंबा। सर्द हवाओं के साथ ही चंबा शहर के फैशन बाजार में गर्मजोशी लौट आई है। जैसे-जैसे तापमान गिरा, वैसे-वैसे बाजार में विंटर कलेक्शन की रौनक बढ़ गई। दुकानों की सजावट से लेकर ग्राहकों की भीड़ तक हर ओर सर्दियों का फैशन बोल रहा है। इस सीजन युवतियों की पसंद में भारतीयता का स्पर्श साफ झलक रहा है। वूलन लॉन्ग कुर्तियां, एम्ब्रॉयडरी वाले श्रग, और स्टाइलिश शॉल्स फैशन में छाए हुए हैं। कॉट सेट और ओवर साइज स्वेटर का क्रेज चरम पर है, पहनने में हल्के, दिखने में आकर्षक और हर मौके पर उपयुक्त। दुकानदारों के अनुसार,इस साल मिक्स एंड मैच फैशन सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। परंपरागत कुर्तियों को आधुनिक जैकेट या स्टोल के साथ पेयर करने का ट्रेंड बढ़ा है। ठंड के साथ ही वेलवेट सूट, कश्मीरी दुपट्टे, और हाई-नेक कोट्स की बिक्री में तेजी आई है। वेलवेट इस बार सिर्फ शादी–पार्टी के लिए नहीं, बल्कि डेली वियर में भी जगह बना रहा है। रंगों में मरून, कॉफी ब्राउन, एमराल्ड ग्रीन और रॉयल ब्लू सबसे पसंद किए जा रहे हैं। जिनके रेट एक हजार से लेकर पांच हजार तक है।कॉट सेट बेहद स्टाइलिश हैं और ठंड में आरामदायक भी। इन्हें कैजुअल से लेकर कॉलेज फंक्शन तक हर जगह पहन सकते हैं। -मोनिका शर्मावेलवेट सूट क्लासिक लगते हैं। कॉलेज के लिए मैं हल्के रंगों वाले वूलन कुर्ते चुनती हूं। फैशन के साथ-साथ ठंड का भी ध्यान रखती हूं। -स्नेहा ठाकुरजीन्स के साथ गर्म टॉप या लॉन्ग कुर्ती पसंद आती है। रेट भी ज्यादा नहीं होते हैं। पहनने के लिए भी आरामदायक होते हैं। इसकी ज्यादा डिमांड रखती हूं।-साक्षी ठाकुरकश्मीरी सूट में जो कढ़ाई होती है, वह किसी स्टाइलिश सूट में नहीं होती है। पहनने में भी अच्छा रहता है और इस साल की पसंद भी कश्मीरी सूट है। जो बाजार में इन दिनों बिक रहा है। -वंदना देवी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 23:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सर्दियों का फैशन मार्केट हुआ गर्म #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar