Saharanpur News: बूंदाबांदी और शीतलहर से सर्दी बढ़ी
सहारनपुर। हल्की बूंदाबांदी के साथ शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह से सर्दी का असर अधिक रहा। दोपहर में हल्की धूप निकलने के कारण सर्दी से कुछ हद तक राहत महसूस की गई। धूप ही के कारण अधिकतम तापमान में वृद्घि हुई। शुक्रवार की सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा, जिसके साथ शीतलहर चल रही थी। सुबह करीब 10 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक रही बूंदाबांदी के कारण मौसम में ठंडक अधिक रही। सर्दी से बचाव के लिए लोग सड़कों किनारे अलाव जलाकर सेकते नजर आए। आम नागरिक भी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। शीतलहर का प्रकोप ऐसा है कि लोग सिर से गर्म टोपी या मफलर तक उतारने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एक दिन पहले बृहस्पतिवार को 6.2 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा अधिकतम तापमान में खासी वृद्धि रही। यह बृहस्पतिवार के अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 17.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अगले 24 घंटे में भी बादलों के छाए रहने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। ------बीते एक सप्ताह का तापमानतिथि---------न्यूनतम तापमान--अधिकतम तापमान30 दिसंबर----6.1-----------17.529 दिसंबर----6.2-----------11.228 दिसंबर----6-------------15.527 दिसंबर----6.5-----------1026 दिसंबर----7.5-----------1725 दिसंबर----3.0-----------1824 दिसंबर----5.5-----------21.5
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:46 IST
Saharanpur News: बूंदाबांदी और शीतलहर से सर्दी बढ़ी #WinterIncreasedDueToDrizzleAndColdWave #SubahSamachar