Hanuman Jayanti: बरेली के दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन से पूरी होती है मनोकामना, वर्ष 1952 में हुई थी स्थापना

बरेली में हार्टमैन के पास बने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां मांगी गईं सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर कमेटी के सचिव सुमित अग्रवाल बताते हैं कि बाबा रामदास के आदेश पर उनके शिष्य राजबाबू ने इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1952 में कराई थी। मंदिर में जिस जगह दक्षिणमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है वहां, पहले बाबा रामदास की कुटिया हुआ करती थी। स्थापना के दौरान मंदिर का स्वरूप बहुत छोटा हुआ करता था, समय के साथ ही मंदिर भव्य होता गया। बताते हैं कि बाबा रामदास सिद्ध पुरुष थे। वह नीम करौरी बाबा के गुरुभाई भी थे। मंदिर का महत्व इसी बात समझा जा सकता है कि हनुमान जी को पोशाक चढ़ाने के लिए एडवांस बुकिंग रहती है। मंदिर में अभी से ही ज्येष्ठ माह के मंगल की बुकिंग हो गई है। मंदिर में सजाया फूल बंगला मीडिया प्रभारी मनोज पंजाबी ने बताया कि मंदिर की स्थापना दशहरे के दिन हुई थी, इस वजह से शारदीय नवरात्र में मंदिर के कपाट पूरे दिन खुले रहते हैं। हर रोज रामायण का पाठ होता हैं। दीपावली पर अन्नकूट के दिन मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। मंदिर के पुजारी प्रदीप पाराशरी और अभिषेक तिवारी ने बताया कि हनुमान जयंती के लिए फूल बंगला सजाया गया है। छप्पन भोग भी लगेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 12, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hanuman Jayanti: बरेली के दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन से पूरी होती है मनोकामना, वर्ष 1952 में हुई थी स्थापना #CityStates #Bareilly #HanumanJayanti2025 #HanumanJi #SubahSamachar