Karnal News: पंचधुनी तपस्या कर सुख-शांति की कामना

इंद्री। बीबीपुर जाटान गांव के नौ गजा पीर पर पंचधुणी की जलती आग के बीच योगी दर्शन नाथ ने लोगों की खुशहाली और सुख-शांति की कामना के लिए तपस्या की जा रही है, जिसमें लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस पीर की दरगाह पर यह तपस्या करीब 20 वर्षो से चलती आ रही है। योगी दर्शन नाथ के गुरु योगी अजय नाथ ने बताया कि यह तपस्या 20 वर्ष पहले शुरू की थी तब से आज तक हर वर्ष यह तपस्या की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार यह तपस्या मेरे शिष्य योगी दर्शन नाथ कर रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: पंचधुनी तपस्या कर सुख-शांति की कामना #WishingForPeaceAndHappinessByDoingPanchdhuniTapasya #SubahSamachar