Meerut News: गोवंश की पूजा के साथ की गई सर्वजन कल्याण की कामना
संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे के श्री मालीपुर निराश्रित गोआश्रय स्थल पर विकासखंड के अधिकारी और गो सेवा परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से गोवंश की पूजा-अर्चना कर श्रद्धा भक्ति के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया।गोपाष्टमी के अवसर पर गोवंश के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रातःकाल से ही गोशाला परिसर में उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में बीडीओ अमरीश कुमार सहित स्टाफ और गो सेवा परिवार के प्रदीप बवेजा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने गोमाता की विशेष दूध, जल, पुष्प, गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक किया गया। पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित लोगों ने गोमाता की परिक्रमा कर गोसेवा का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने गोशाला में चारा, गुड़, दाना और हरी सब्जियां अर्पित कीं। गो सेवा परिवार के प्रदीप बवेजा ने बताया कि गोपाष्टमी का यह पर्व गोमाता की महिमा और संरक्षण के प्रति जनजागरण का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के अलावा गोशालाओं में गाय की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है। गोशाला परिसर को फूलों से सजाया गया था। गोमाता आरती कर प्रसाद वितरण किया गया और सर्वजन के कल्याण की कामना की गई। बीडीओ अमरीश कुमार ने बताया कि गोवा आश्रम स्थल पर गोवंश के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। लगातार संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ठंड से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। गो रक्षा दल के सदस्य द्वारा गो माता के लिए हरा चारा व गुड़ दान किया गया। इस अवसर पर राजीव बत्रा, मुकेश नरूला, सुरेंद्र कीमा, वासु सचदेवा, तरुण, अवी पोसवाल, सनी पोसवाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:00 IST
Meerut News: गोवंश की पूजा के साथ की गई सर्वजन कल्याण की कामना #WishingForTheWelfareOfAllWithTheWorshipOfCows #SubahSamachar
