WTC Final: आठ टेस्ट में तीन हार…क्या भारत अब भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकता है? जानें समीकरण

कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 में स्थिति मुश्किल हो चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में आठ में से तीन टेस्ट हार चुकी है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा और केवल चार जीत दर्ज की हैं। यह प्रदर्शन उन मानकों से काफी दूर है जो फाइनल में जगह बनाने के लिए अपेक्षित होते हैं। टीम का मौजूदा अंक प्रतिशत (PCT) 54.17 प्रतिशत है, जो पिछले तीन चक्रों को देखते हुए फाइनल खेलने के लिए पर्याप्त नहीं माना जाता। डब्ल्यूटीसी में आमतौर पर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का अंक प्रतिशत 64-68% के बीच रहता है। ऐसे में भारत की राह बेहद संकरी और चुनौतीपूर्ण है। पहले मौजूदा अंक तालिका देखिए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 06:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WTC Final: आठ टेस्ट में तीन हार…क्या भारत अब भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकता है? जानें समीकरण #CricketNews #International #IndiaWtcQualification2025-27 #WorldTestChampionshipPointsTable #IndiaPctCalculation #ShubmanGillTestCaptain #IndiaRemainingFixturesWtc #IndiaWtcScenario #HowIndiaCanQualifyWtcFinal #Wtc2027QualificationChances #SubahSamachar