Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह बोले- मलेरिया के मामलों में 97 फीसदी की गिरावट, जल्द बीमारी से मुक्त होगा भारत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत में मलेरिया के मामलों में 97 फीसदी की कमी आई है और देश जल्द ही इस बीमारी से मुक्त हो जाएगा। अहमदाबाद के शेला में आयोजित भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आयुष्मान भारत और मिशन इंद्रधनुष जैसी स्वास्थ्य योजनाओं की वजह से मलेरिया के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि डेंगू से होने वाली मौतों की दर घटकर केवल एक फीसदी रह गई है, जबकि मातृ मृत्यु दर में 25 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में केंद्र सरकार का स्वास्थ्य बजट 37 हजार करोड़ रुपये था, जो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शाह ने कहा कि ये सभी उपलब्धियां तब संभव होती हैं, जब योजनाएं जमीनी स्तर पर सही तरीके से लागू की जाती हैं और इससे नागरिकों के स्वास्थ्य में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। ये भी पढ़ें:Tripura CM:'उत्तराखंड CM ने चकमा हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दियाआश्वासन', माणिक साहा बोले गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों से कहा कि उन्हें अपनी कोशिशों को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं और बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ना चाहिए, ताकि बेहतर नतीजे सामने आएं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश को स्वस्थ जनसंख्या की जरूरत है और इसमें डॉक्टरों व आईएमए की भूमिका पहले से कहीं अधिक अहम हो गई है। उन्होंने कहा कि 2014 से केंद्र सरकार समग्र दृष्टिकोण के साथ एक मजबूत स्वास्थ्य तंत्र बनाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया आंदोलन और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों पर फोकस किया गया है। ये भी पढ़ें: Digvijaya Singh: 'हम सब एकजुट हैं, हमारी विचारधारा में कोई अंतर नहीं', RSS की तारीफ के बाद दिग्विजय की सफाई गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने जेनेरिक दवाओं को सस्ता बनाया, कई दवाओं से जीएसटी हटाया और मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि एम्स का विस्तार किया जा रहा है और आने वाले समय में एम्स के जरिये टेलीमेडिसिन और वीडियो के माध्यम से प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मार्गदर्शन देने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। आईएमए की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर अमित शाह ने संगठन से आग्रह किया कि वह सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में अपने योगदान की दिशा पर पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा में नैतिकता को शामिल करना जरूरी है और इसमें आईएमए की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आईएमए ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार करे, जो टेलीमेडिसिन के माध्यम से रोजाना तीन घंटे जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छा से चिकित्सा परामर्श देने के लिए तैयार हों। अमित शाह ने डॉक्टरों से कहा कि आज बीमारी के बजाय 'कल्याण' (वेलनेस) की सोच अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ-साथ मरीजों को जीवनशैली में बदलाव और अच्छी आदतों के बारे में भी सलाह दी जानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह बोले- मलेरिया के मामलों में 97 फीसदी की गिरावट, जल्द बीमारी से मुक्त होगा भारत #IndiaNews #National #SubahSamachar