Hisar News: कांग्रेस के सहयोग से भाजपा समर्थित सोनू कुमार बने जिला परिषद चेयरमैन तो कांग्रेस की रीना बनीं वाइस चेयरपर्सन
हिसार। जिला परिषद चेयरमैन चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला परिषद कार्यालय में बैठक हुई। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के साथ मिलकर गुगली डालकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) को ऑलआउट कर दिया। चुनाव में भाजपा अपना चेयरमैन बनाने में कामयाब रही। चेयरमैन की कुर्सी पर सोनू कुमार बैठे। वहीं केवल 4 पार्षद वाली कांग्रेस की समर्थित प्रत्याशी रीना वाइस चेयरपर्सन चुनी गईं। बताया जा रहा है कि चुनावी गणित में रणजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। चुनाव से पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऊर्जा मंत्री के साथ मिलकर रणनीति तय की थी। इससे पहले एक बस में जजपा के कोटे से राज्यमंत्री अनूप धानक पार्षदों को लेकर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। करीब 10 मिनट बाद प्रदेश के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हांसी विधायक विनोद भयाना भाजपा समर्थित पार्षदों को लेकर पहुंचे। दोपहर 12 बजे एडीसी नीरज कुमार ने चुनाव की प्रक्रिया को शुरू कराया। भाजपा ने वार्ड-22 के जिला पार्षद सोनू कुमार को प्रत्याशी बनाया जबकि जजपा की ओर से वार्ड-12 के जिला पार्षद सुनील मुंड को मैदान में उतारा गया। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोनू कुमार को 16 मत तो सुनील मुंड को 14 वोट मिले। दो वोट से भाजपा ने जीत तय की। उधर, वाइस चेयरपर्सन के लिए वार्ड-21 की पार्षद रीना के सामने जजपा समर्थित वार्ड-17 के पार्षद मोहित मलिक ने पर्चा भरा। रीना 16 वोट लेकर चेयरपर्सन बनीं। विजेता बनने के कुछ मिनट बाद ही रीना सेक्टर-15 में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा समर्थक धर्मबीर गोयत के आवास पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं। धर्मबीर गोयत ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास 4 पार्षद थे। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने हमें पेनल्टी कॉर्नर दिया और हमने गोल दाग दिया। हम वाइस चेयरपर्सन बनाने में कामयाब रहे। एमबीए युवा चेयरमैन चलाएंगे जिला परिषदसोनू कुमार गांव डाटा के निवासी हैं। 32 वर्षीय सोनू ने मास्टर इन बिजनेस की डिग्री ली हुई है। पहली बार उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा। उन्होंने जजपा के हलका प्रधान अमित बूरा को हराया था।भाजपा ने रीना के पति के फोटो जारी किएवाइस चेयरपर्सन बनने के बाद रीना बधावड़ के खुद को कांग्रेसी बताए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके पति समुंद्र सिंह के सीएम मनोहरलाल, पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ फोटो जारी किए हैं। एक फोटो में जीत के बाद समुंद्र सिंह कैप्टन अभिमन्यु को मिठाई खिलाते दिख रहे हैं।कैप्टन की सधी हुई पारी ने दिलाई जीतजिला परिषद चैयरमेन के चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु की सधी हुई पारी विरोधियों पर भारी पड़ी। हिसार जिला परिषद चेयरमैन चुनाव के लिए सीएम मनोहरलाल ने कैप्टन अभिमन्यु को कमान सौंपी थी। परिणाम आने के समय से ही पार्षदों के संपर्क में थे। ग्रामीण क्षेत्र का चुनाव होने के नाते वे खुलकर सामने नहीं आए लेकिन अंदर खाते अपनी रणनीति को सिरे चढ़ाते रहे। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई, रणबीर गंगवा, विनोद भयाना, मनीष ग्रोवर, कैप्टन भूपेंद्र से मिलकर पूरा चक्रव्यूह तैयार किया। उन्होंने एक एक पार्षद से व्यक्तिगत संपर्क किया और फिर चैयरमेन के लिए उनकी नब्ज टटोली। उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र के पार्षद खास समर्थक सोनू डाटा को चैयरमेन बनवाया बल्कि जजपा को इस चुनाव से ही बाहर कर दिया। क्रॉस वोटिंग की संभावना को भांपते हुए पार्टी ने पक्का इंतजाम कर रखा था।युवा कांग्रेसी जजपा की बस मेंकांग्रेस के युवा विंग के एक पदाधिकारी की मां जिला पार्षद बनी हैं। जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में वह जजपा की बस में नजर आए। कांग्रेस के चारों पार्षद अलग-अलग नजर आए। कांग्रेस के अन्य पार्षद अपनी गाड़ियों से चुनाव स्थल तक पहुंचे। भाजपा के खेमे से एक पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की है। सीएम ने कैप्टन को दी बधाई..जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में जीत के कुछ मिनट बाद ही सीएम मनोहरलाल ने कैप्टन अभिमन्यु को फोन कर बधाई दी। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाना भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:44 IST
Hisar News: कांग्रेस के सहयोग से भाजपा समर्थित सोनू कुमार बने जिला परिषद चेयरमैन तो कांग्रेस की रीना बनीं वाइस चेयरपर्सन #JilaParishadChairman #SubahSamachar