Bijnor News: राष्ट्र सेवा संकल्प के साथ बाल सेवकों ने निकाला पथ संचलन

नजीबाबाद। आरएसएस की ओर से वीर फतेह सिंह बाल पथ संचलन में राष्ट्र सेवा संकल्प के साथ विद्यार्थियों ने भाग लिया। पथ संचलन से पूर्व एमडीएस में आरएसएस के बाल सेवकों को वीर फतेह सिंह के त्याग और बलिदान से अवगत कराया गया। आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख यशपाल सिंह, नगर संघचालक विपिन महिंद्रा, सह संघचालक हेमंत कुमार, नगर कार्यवाह अंशुल मेहरा के नेतृत्व में एसडीएस इंटर कालेज से वीर फतेह सिंह बाल पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। पथ संचलन से पूर्व जिला बौद्धिक प्रमुख ने पथ संचलन में भाग ले रहे बाल सेवकों को आरएसएस और वीर फतेह सिंह के राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से अवगत कराया। कक्षा तीन से आठ तक के विभिन्न परिवारों के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने पथ संचलन में भाग लिया। एमडीएस इंटर कॉलेज से आरंभ होकर पथ संचलन मुक्तेश्वर महादेव तथा नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ एमडीएस इंटर कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन में राहुल तिवारी, ओमकार सिंह, राजीव अग्रवाल, सुमित कुमार, यश मोहन, विक्रांत चौधरी, ईशम सिंह, आकाश कान्हा कर्णवाल, डॉ. राजीव अरोड़ा, इंदु राजपूत, चौ. ईशम सिंह, मोनिका यादव, गायत्री निराला, नकुल, हैप्पी, वैभव, मनोज, कोमल आदि ने भाग लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: राष्ट्र सेवा संकल्प के साथ बाल सेवकों ने निकाला पथ संचलन #WithTheResolveToServeTheNation #ChildServantsTookOutAPathMovement #SubahSamachar