Sonbhadra : हाय से व्यवस्था, केवाईसी कराने के लिए कतार में खड़ा वृद्ध गश खाकर गिरा, मौत
इंडियन बैंक की कचनरवा शाखा में वृद्धा पेंशन केवाईसी कराने के लिए तीन दिन से चक्कर लगा रहे वृद्ध की शुक्रवार की शाम मौत हो गई। लाइन में खड़े रहने के दौरान वह गश खाकर गिर गए। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्होंने बैंक कर्मियों पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है। हडवरिया निवासी रम्मन (65) का कचनरवा स्थित इंडियन बैंक शाखा में खाता है। इसी खाते में उनकी वृद्धा पेंशन आती थी। परिजनों के मुताबिक पेंशन का पैसा निकालने के लिए वह बैंक जा रहे थे, लेकिन बैंककर्मी पहले केवाईसी कराने की बात कहकर लौटा दे रहे थे। शुक्रवार को भी रम्मन अपनी पत्नी के साथ बैंक गए थे। वहां भीड़ के बीच वह काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। शाम करीब चार बजे अचानक गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने गंभीर स्थिति बताते हुए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। परिजन चोपन जा रहे थे, मगर रास्ते में ही मौत हो गई। पुत्र जवाहिर व दामाद राजनारायण ने बताया कि पेंशन का पैसा निकालने के लिए वह परेशान थे। प्रतिदिन बैंक के आकर बैठे रहते थे। कभी भीड़ अधिक होने तो कभी सर्वर काम न करने की दलील देकर उन्हें लौटा दिया जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:22 IST
Sonbhadra : हाय से व्यवस्था, केवाईसी कराने के लिए कतार में खड़ा वृद्ध गश खाकर गिरा, मौत #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraUpdate #SonbhadraNews #SonbhadraAdministration #SonbhadraPolice #DmSonbhadra #SpSonbhadra #UpNews #SubahSamachar