Wolf Attacks: मैनपुरी में भेड़िये की दस्तक...आदमखोर ने किशोर को दबोचा, गंभीर घायल; दहशत में ग्रामीण
उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव जरामई में भेड़िये की दहशत नजर आ रही है। शनिवार की रात खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे किशोर को भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी गांव में भेड़िया देखा गया है। घटना के बाद से ग्रामीण महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव छोटा जरामई में शनिवार की रात हुई एक घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए नजर आ रहे हैं। गांव निवासी सत्यकुमार के पुत्र प्रांशू ने बताया कि हमला करने वाला भेड़िया ही था। प्रांशू ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने खेत पर बने दूसरे मकान पर सोने के लिए गया था। घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डाल कर लेटा हुआ था, तभी पास ही बने बकरियों के बाड़े के पास आहट होने पर वह जाग गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:53 IST
Wolf Attacks: मैनपुरी में भेड़िये की दस्तक...आदमखोर ने किशोर को दबोचा, गंभीर घायल; दहशत में ग्रामीण #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #Wolf #WolfAttackInUp #WolfAttackInMainpuri #WolfAttackKyaHotaHai #WolfAttack #SubahSamachar