'मेरी भाभी कातिल है': नंद बोली- हत्या के बाद चुपचाप भाई का किया अंतिम संस्कार, परिजन भी हैं इस कांड में शामिल

एक महिला ने अपने भाई की मौत के मामले में भाभी और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि भाभी और उसके परिजनों ने भाई की हत्या करने के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। महिला ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। मुरादनगर के गांव मिलक चाकरपुर की रहने वाली महिला शशि देवी के अनुसार उसकी भाभी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी। आरोपियों ने चोरी से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपियों ने संपत्ति हड़पने के लिए हत्या को अंजाम दिया। परिजनों को काफी दिन बाद घटना का पता लगा। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 08:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'मेरी भाभी कातिल है': नंद बोली- हत्या के बाद चुपचाप भाई का किया अंतिम संस्कार, परिजन भी हैं इस कांड में शामिल #CityStates #Ghaziabad #Police #Crime #SubahSamachar