Faridabad News: महिला पर प्रेम संबंध के बहाने ठगी और हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसीपलवल। जिले के कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला के खिलाफ युवक को प्रेम संबंध के जाल में फंसाकर ठगी करने और फिर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बामनीखेड़ा गांव के मंदिर के महंत अशोक महाराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके बेटे राकेश की मौत के पीछे आरोपी महिला का हाथ है। आरोप है कि महिला ने राकेश के साथ निकटता बढ़ाई और उसके साथ पलवल की रामनगर कॉलोनी में किराए पर रहने लगी।महंत के अनुसार, 10 अप्रैल 2024 को महिला ने राकेश के फोन-पे से अपने खाते में 31,700 रुपये डलवाए। उसी दिन उसने राकेश को फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में खुद को उसकी पत्नी बताकर शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मौके से भाग गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो आरोपी महिला वहां से भागती नजर आई। इसके बाद मामला स्पष्ट हो गया और पुलिस को सूचित किया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने महिला पर हत्या और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:15 IST
Faridabad News: महिला पर प्रेम संबंध के बहाने ठगी और हत्या का आरोप #WomanAccusedOfCheatingAndMurderUnderThePretextOfLoveAffair #Palwal #CampThana #Bamnikheda #RamnagarColony #Crime #Murder #Fraud #PoliceInvestigation #FinancialFraud #RomanticRelationshipCrime #FirRegistered #WomenAccused #LocalImpact #LegalAction #LawAndOrder #SubahSamachar