Kaithal News: सामान बेचने के बहाने बुलाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार
कैथल।कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले महिला आरोपी नानकपुरी कॉलोनी कैथल निवासी किरण को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि गांव मटौर निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसकी गांव में कबाड़ी की दुकान है। 24 मई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें एक महिला ने कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने कैथल बुलाया। महिला के कहने पर वह बाइक से कैथल के चीका चौक पहुंचा, जहां वही महिला उसे मिली और अपने घर पर सामान दिखाने के बहाने ले गई। घर के अंदर जाते ही कमरे में पहले से मौजूद एक लड़की, एक महिला, चार लड़के और एक बुजुर्ग ने उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने उसकी पिटाई की और जेब से 10,000 रुपये नकद निकाल लिए। इसके अलावा जबरन 40,000 रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने फोन का लॉक खोलने से इंकार किया तो आरोपियों ने एक लड़की के साथ उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। जिसके बाद उन्होंने उसे किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। जिस बारे थाना शहर में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 02:01 IST
Kaithal News: सामान बेचने के बहाने बुलाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार #WomanArrestedForBlackmailingByCallingOnThePretextOfSellingGoods #SubahSamachar
