हिमाचल: फर्जी अधिकारी बनकर लाखों की चपत लगाने वाली महिला गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी
फर्जी अधिकारी बनकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला को थाना सदर की टीम ने सिरमौर के पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया है। महिला ठगी के बाद लगातार ठिकाने बदल रही थी। कभी चंडीगढ़, तो कभी पांवटा साहिब में रह रही थी। पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने पांवटा साहिब में दबिश देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 17, 2025, 20:13 IST
हिमाचल: फर्जी अधिकारी बनकर लाखों की चपत लगाने वाली महिला गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी #CityStates #Shimla #FakeWomanOfficer #SubahSamachar