Firozabad: पति की हत्या कर नाली में फेंका शव, आरोपी पत्नी बोली- उसे मारने का अफसोस नहीं, बताई यह वजह
फिरोजाबाद में कपड़ा व्यापारी विजय गोस्वामी की हत्या के मामले का थाना उत्तर पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। विजय गोस्वामी की हत्या उसकी पत्नी मंजू ने की थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मंजू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने कहा कि पति शराब के नशे में रोजाना बेटियों को पीटता था। चूड़ी के काम के रुपये भी शराब पीने के लिए छीन लेता था। इससे परेशान होकर उसने 30 दिसंबर की रात सिर में सिलबट्टे से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्या का उसे जरा भी अफसोस नहीं है। मूलरूप से औरैया की रहने वाली मंजू ने 2004 में विजय से कोर्ट मैरिज की थी। उसने अपने पहले पति मैनपुरी निवासी अशोक राठौर को छोड़ दिया था। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों में विवाद होने लगा। तब मंजू ने पति विजय की हत्या कराने के लिए अरुण नाम के युवक को सुपारी थी। इस मामले में पुलिस ने मंजू और अरुण को जेल भेजा था। जमानत पर आने के बाद मंजू और विजय के बीच समझौता हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 17:48 IST
Firozabad: पति की हत्या कर नाली में फेंका शव, आरोपी पत्नी बोली- उसे मारने का अफसोस नहीं, बताई यह वजह #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #Murder #Crime #SubahSamachar