Bhiwani News: अधिवक्ता से नकली सोना देकर 20 लाख ठगी मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार
भिवानी। सीआईए प्रथम की टीम ने अधिवक्ता से नकली सोना देकर 20 लाख रुपये ठगी के मामले में एक आरोपी महिला को कलानौर रोहतक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस धोखाधड़ी के इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।सिविल लाइन पुलिस थाना में अधिवक्ता कुलदीप ने शिकायत दी थी। अधिवक्ता ने शिकायत में बताया था कि 25 फरवरी को दोपहर के समय कोर्ट से अपने घर के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उन्हें सेंट्रल पार्क भिवानी के पास एक व्यक्ति मिला था। इसने उनसे पहले डाकखाने का पता पूछा इसके बाद अधिवक्ता से बताया कि वह पुराने मकान तोड़ने का काम करता है और उसके पास कुछ चांदी के सिक्के व सोने के मनके है, जिन्हें वह किसी को बेचना चाहता है।इस पर अधिवक्ता के आरोपी ने उन्हें कुछ मनके सोने के तोड़ के दिए थे। जिसे हांसी गेट पर स्थित एक ज्वेलर्स के शोरूम में चेक करवाने पर अधिवक्ता को बताया गया कि सोना ठीक है। इसके बाद चार मार्च को अधिवक्ता द्वारा सेंट्रल पार्क भिवानी के सामने आरोपी व उसके साथ एक महिला को 20 लाख रुपये देकर दो किलो नकली सोना थमा गए। इसको बाद में चेक करवाने पर पाया कि सोना नकली होने की पुष्टि हो गई।इस संबंध में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक सुभाष चंद ने अधिवक्ता को नकली सोना बेचने व लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी महिला को कलानौर जिला रोहतक से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की गई आरोपी महिला की पहचान जमुना निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 21:47 IST
Bhiwani News: अधिवक्ता से नकली सोना देकर 20 लाख ठगी मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार #WomanArrestedInCaseOfCheatingAdvocateOfRs20LakhByGivingHimFakeGold #SubahSamachar