Hathras News: सुनवाई न होने पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, चेहरे पर उड़ेला पेट्रोल, पुलिस ने रोका
हाथरस पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए महिला ने 7 नवंबर की सुबह एसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला बोतल में पेट्रोल लेकर आई थी, जिसे उसे अपने चेहरे पर उड़ेल लिया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया। महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया गया। पुलिस को डर था कि महिला जहर न खा ले, इसलिए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर करा लिया गया। हसायन क्षेत्र की निवासी महिला की शादी आठ साल पहले कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। महिला ने बताया कि पति अत्यधिक शराब का सेवन करता था और बच्चों का भी ध्यान नहीं रखता था। पति से परेशान रहने के कारण तीन साल पहले महिला अपने चचिया ससुर के बेटे के संपर्क में आ गई। एक साल पहले उसने चचेरे देवर से शादी कर ली और वे दोनों दूसरे शहर में रह रहे थे। महिला ने बताया कि पांच महीने पहले मां की मृत्यु के कारण उसे वापस आना पड़ा। इसके बाद से पति ने उसे छोड़ दिया है। तब से वह उसकी तलाश में है और वह लापता हो गया है। महिला ने बताया कि तब से वह लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसील सदर और अलीगढ़ में अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर थक गई है, लेकिन अभी तक युवक को पकड़ा नहीं गया है। शुक्रवार की सुबह वह फिर से एसपी कार्यालय पहुंच गई और आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर हाथरस गेट पुलिस व महिला थाना पुलिस भी आ गई। महिला को समझाया गया तथा पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में पुलिस सुरक्षा में ही उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिससे यदि वह कोई आत्मघाती कदम उठाती है तो उसे समय रहते बचाया जा सके। महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा है। आते ही उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे रोक लिया। फिलहाल महिला की सुरक्षा की आवश्यकता है। वह कोई लिखित शिकायत करती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।-चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:18 IST
Hathras News: सुनवाई न होने पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, चेहरे पर उड़ेला पेट्रोल, पुलिस ने रोका #CityStates #Hathras #WomanAttemptedSuicide #SpOfficeHathras #HasayanHathras #HathrasNews #SubahSamachar
