Firozabad News: महिला को पति ने पीटा, पथराव, सात के खिलाफ मुकदमा
फिरोजाबाद। महिला की पिटाई और पथराव किए जाने के मामले में उत्तर थाना पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जमुना नगर निवासी माला देवी की उसके पति कमलेश ने पिटाई कर दी थी। इस बीच माला देवी के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने इसका विरोध किया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया था। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने माला देवी की तहरीर पर कमलेश कुमार, रवि कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार, अमर सिंह निवासी झील की पुलिया उत्तर, नेकसे लाल निवासी नगला पवल कोतवाली देहात जनपद एटा, माया देवी निवासी आंबेडकर नगर उत्तर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:43 IST
Firozabad News: महिला को पति ने पीटा, पथराव, सात के खिलाफ मुकदमा # #Crime #Woman #FirozabadNews #Beaten #SubahSamachar