Bareilly News: दहेज न मिलने पर विवाहिता को पीटा, तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत पांच पर रिपोर्ट
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के देवर की शादी में अधिक दहेज मिला तो पति और ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया। पति ने उसके साथ मारपीट की और सबके सामने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेमनगर के भूड़ निवासी फरीन का निकाह क्षेत्र के अशरफ खां छावनी निवासी नदीम से हुआ था। फरीन ने बताया कि निकाह के कुछ दिन बाद नदीम और उसके परिजन बुलेट बाइक और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। फरीन गृहस्थी बचाने के लिए जुल्म बर्दाश्त करती रही। इसके बाद फरीन के देवर अजीम का निकाह हुआ। अजीम की शादी में ज्यादा दहेज मिला। इसके बाद ससुराल वाले फरीन का उत्पीड़न करने लगे। यह भी पढ़ें-UP:'तेरी वजह से मेरी बहन मरी', सुनकर बौखलाया भांजा, मां की मौत के बाद मामा का किया कत्ल फरीन का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। फरीन को दवा खिलाकर गर्भपात भी करा दिया गया। 27 अगस्त को उसे पीटकर घर से निकाल दिया। ननद और ननदोई के कहने पर नदीम ने उसे तीन तलाक दे दिया। फरीन की तरफ से प्रेमनगर थाने में नदीम, अजीम, चांदनी, यासमीन और आदिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:48 IST
Bareilly News: दहेज न मिलने पर विवाहिता को पीटा, तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत पांच पर रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #Dowry #TripleTalaq #Fir #Police #Woman #SubahSamachar
