Farrukhabad News: कार की मांग कर महिला से मारपीट, ससुरालियों पर रिपोर्ट

कमालगंज। दहेज में कार की मांग कर ससुरालियों ने महिला को साथ ले जाने से इन्कार कर दिया। विरोध पर रस्सी से गला कसकर हत्या की कोशिश की। पीड़िता ने एसपी के आदेश पर शिक्षक पति सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव पसई नगला निवासी जूली राजपूत ने मेरापुर थाना के हांडीकुड़ी अछरौड़ा निवासी ससुरालीजन शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, राकेश कुमारी, सत्येंद्र, सुमन, निखिल, बादाम सिंह व मैनपुरी जिले के नगला पाया के अशोक कुमार व सपना देवी के खिलाफ एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि उसका विवाह 17 जुलाई 2024 को पुष्पेंद्र के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने सामर्थ अनुसार 35 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते थे। 26 दिसंबर 2024 को आरोपी उसके मायके पसई नगला पंचायत करने पहुंचे। आरोपियों ने उसके पिता से अतिरिक्त दहेज में कार की मांग की। पिता ने कार देने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने कहा कि जब कार दोगे तब ही जूली को साथ ले जाएंगे। जब उसने विरोध किया तो पति पुष्पेंद्र ने गले में रस्सी डालकर जान से मारने की प्रयास किया। ग्रामीणों बीच बचाव किया। पति के एक महिला से अवैध संबंध है। इसीलिए वह उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: कार की मांग कर महिला से मारपीट, ससुरालियों पर रिपोर्ट #WomanBeatenUpForDemandingCar #ReportFiledAgainstIn-laws #SubahSamachar